Daily Report : Day 3 (27/04/22, Wednesday)
DAY 3
27/04/22, WEDNESDAY
दिनांक २७/०४/२०२२ पुस्ताकयाध्यक्षों के लिए
आयोजित २१ दिवसीय प्रशिक्षण तृतीय दिवस दिन की शुरुआत प्रातः कालीन सभा से हुई |सभा की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं सराहनीय
गतिविधियों प्रमचंद समूह के द्वारा आयोजित कि गई| प्रातः कालीन सभा के उपरान्त मैडम रमा रैना, पाठ्यक्रम
सह-समन्वयक ZIET, मैसूरू एक प्रभावशाली वक्ता होने की आवश्यकता, महत्व एवं प्रस्तुति
के गुण सिखाये| इसके पशचात श्रीमती एम भाग्यलक्ष्मी ,
प्राचार्या , के वि BRBNMPL,
मैसूरू एवं सह-पाठ्यक्रम-निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए
सेवाकालीन प्रशिक्षण कि महत्ता बताई एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता बताई| पाठ्यक्रम के प्रथम सत्र में
श्रीमान मुजीब रहमान संसाधक द्वारा ‘ब्लॉगर ‘ विषय के सभी सैद्धांतिक एवं
व्यावहारिक पक्षों को विस्तार से समझाया गया| उन्होंने ब्लॉगर की विशेषताएं , पोस्ट बनाने, साझा करने, व्यवस्थित कर्नीवं
अन्य क्षेत्रों का विस्तार से व्याख्या की | यह सत्र प्रभावशाली, ज्ञानवर्धक,
संवाद पूर्ण एवं प्रश्नोत्तरी युक्त था| अगले सत्र का विषय “CCS(CONDUCT RULES) १९६४ श्री बी के झा, सह-प्रशिक्षक (प्राथमिक) ZIET, मैसूरू द्वारा कराया गया| श्री झा
ने CCS(CONDUCT RULES) के विभिन्न नियमों को एक-एक करके बहुत ही सरल, रोचक, एवं व्यवहारिक
पक्षों सहित व्याख्यान दी| भोजनावकाश सत्र में श्री डी के सिंह, (पाठ्यक्रम समन्वयक, ZIET, मैसूरू) ने “इ-ग्रंथालय” विषय का सैद्धांतिक एवं
प्रदर्शन विधियों का समायोजन करते हुए समझाया| उन्होंने “इ-ग्रंथालय”
के सैद्धांतिक, तकनिकी, व्यावहारिक, एवं दैनिक उपयोग के दौरान उत्पन्न
समस्याओं पर विस्तृत अध्यापन किया| सत्र के विशेष भाग FAQs के
अहम् भाग में इ-ग्रंथालय से संबंधित सभी पक्षों पर व्यापक चर्चा की गयी|
Post a Comment
0 Comments